Beauty Tips By Shashi Gupta Beautician

शहद

शहद हम सबके घर में आसानी से उपलब्ध हो जाता है आज हम जानेंगे शहद के ब्यूटी टिप्स शहद में कई तरह के विटामिंस एंड मिनरल्स पाए जाते हैं यह एक तरह का नेचुरल क्लींजिंग का काम करता है

चेहरे को पहले धो लें, फिर कुछ बूंद शहद की चेहरे पर लगाएं। इसे कुछ मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें और फिर चेहरे को धो लें। शहद चेहरे को नमी पहुंचाता है और उसे साफ करता है।

अगर नेचुरल शहद उपलब्ध हो जाए तो बहुत ही अच्छी बात है अन्यथा अच्छे ब्रांड का शहद ही प्रयोग करें l  मोदी केयर में सोल फ्लेवर ब्रांड का शहद सबसे प्योर हैl 

शशि गुप्ता
ब्यूटीशियन
7388414204

Comments

Post a Comment